India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan AAP Candidate List: राजस्थान में सियासी सरगर्मिंयां तेज हो गई हैं। सूबे में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। ‘आप’ ने पहली लिस्ट में 23 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि आज ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद ‘आप’ ने राजस्थान चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है।

पहली लिस्ट में उतारे 23 उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। इस बार चलेगी झाड़ू।’ सीएम केजरीवाल की पार्टी ने पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। ‘आप’ ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से अपने प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजय बियानी को टिकट दिया है। संजय बियानी एक कॉलेज समूह के निदेशक हैं। वो सीए, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी है।

किसे कहां से मिला टिकट?

आम आदमी पार्टी ने गंगानगर विधानसभा सीट से डॉक्टर हरीश रहेजा, रायसिंह नगर सीट से धन्ना राम मेघवाल, भादरा सीट से महंत रूपनाथ, विद्याधर नगर सीट से डॉक्टर संजय बियानी समेत कुल 23 कैंडिडेट को चुनावी समर में उतारा है। नीचे लिस्ट में देखिए सभी उम्मीदवारों के नाम…

राजस्थान में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी

गुरुवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को साधा गया है। इसके अलावा पार्टी नेतृत्व ने बसपा से कांग्रेस में आए दो विधायकों को भी टिकट दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 33 और दूसरी में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़े-