दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. क्या युवा, क्या बुजुर्ग, हर किसी में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है. बता दें मनोज तीवारी में चुनाव में धाधली का आरोप लगाया है। जिसका पलचवार करता हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है।
मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली के आरोप लगाए तो आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने पलटवार किया है. दिलीप पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी रोना बंद करें. उन्होंने कहा कि जनता एमसीडी पर बीजेपी के 15 साल के शासन से त्रस्त है. आम आदमी पार्टी के विधायक ने मनोज तिवारी पर शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा ‘अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, हमारी कत्ल का इल्जाम हम पर ही रख दो’
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने बीजेपी समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जहां धांधली हुई है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थक 450 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है. मनोज तिवारी ने कहा कि अगर इस तरीके से नाम कटेंगे तो निश्चित तौर पर हम पुनर्मतदान की मांग को लेकर चुनाव आयोग आएंगे.
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…