इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी इस बार कुछ अलग तरीके से चुनाव प्रचार करने में लगी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एमसीडी चुनाव के तहत शुक्रवार को आप मुख्यालय से ‘कूड़ा प्रचार वाहन’ लॉन्च किया गया है। आप ने कहा, “बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है। इस प्रचार वाहन के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि अगर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट दो और अगर सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो।”
आपको बात दें, आप की दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय और पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के ‘कचरा कुप्रबंधन’ को उजागर करने के लिए ‘कचरा अभियान’ वाहनों को हरी झंडी दिखाई। अभियान की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले 15 वर्षों में “पूरी दिल्ली को कूड़ा बना” दिया है। जानकारी हो, बीजेपी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का कब्ज़ा है। जानकारी हो, साल 2012 में एमसीडी को उत्तर, दक्षिण और पूर्व निगमों में विभाजित किया गया और फिर इस साल तीनों एमसीडी को एक कर दिया गया है।
गोपाल राय ने कहा, ‘पिछले 15 सालों में बीजेपी ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी को गंदा कर दिया है। इस कैंपेन व्हीकल के जरिए हम दिल्लीवासियों से कहेंगे कि अगर शहर में कचरा चाहिए तो बीजेपी को वोट दें। अगर वे स्वच्छता चाहते हैं तो उन्हें केजरीवाल को वोट देना चाहिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकाय चलाने के दौरान बीजेपी की एकमात्र “उपलब्धि” दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट बनाने की थी।
ज्ञात हो, सीएम अरविंद केजरीवाल अक्टूबर के आखिर में गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे थे। तब केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी 15 साल में कूड़े के तीन पहाड़ दिए। दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया लेकिन इस बार का MCD चुनाव कूड़े के मुद्दे पर होगा। गाजीपुर पहुंचे CM ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि MCD में पिछले 15 साल में क्या काम किया?
आपको बता दें, जब केजरीवाल जब गाजीपुर कूड़े का पहाड़ दिखाने पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गाजीपुर कूड़े पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। आपको बता दें, 250 वार्डों वाली एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…