इंडिया न्यूज, New Delhi News। Rajendra Pal Gautam: रविवार को हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिरे दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र बकायदा ट्वीट भी किया है। वहीं उनके इस्तीफे के बाद भाजपा एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। इस बीच राजेंद्र पाल ने आजतक से खास बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे का कारण बताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है।
वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ था। उस दिन देशभर में हजारों जगह पर यह आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब ने जातिगत छुआ-छूत के खिलाफ 22 प्रतिज्ञाओं के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। हर साल लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते वक्त इन प्रतिज्ञाओं को दोहराते हैं।
मोदी सरकार ने डॉक्टर अम्बेडकर लाइफ एंड स्पीचेज में उसे छपवाया है। नागपुर में भी इसका शिलापट्ट लगाया गया है। इस साल भी वहां कार्यक्रम में भारत सरकार के 2 मंत्री गए थे। उन्हीं प्रतिज्ञाओं को लेकर भाजपा ने बवाल मचाया।
उन्होंने कहा कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल ने मुझे इतना सहयोग किया और उन्हें जिस तरह घसीटा गया, मेरी पार्टी को जिस तरह घसीटा गया, उससे मैं बहुत आहत हुआ। क्योंकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं व्यक्तिगत तौर पर उसमें शामिल हुआ था।
बाबा साहेब का सिपाही होने के नाते मैंने वहां प्रतिज्ञा ली थी। एक मंत्री के रूप में काम करते हुए समाज के हक और अधिकार की लड़ाई में बाधा होती। मुझे फोन, ट्वीटर, फेसबुक पर धमकी मिल रही हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। अपने समाज की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं बाबा साहेब के रास्ते पर चलने वाला आदमी हूं, मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता हूं। सभी धर्मों के प्रति मेरी आस्था है। आम आदमी पार्टी जनता के हित में शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए काम कर रही है। इन सबसे बाबा साहेब के सपने साकार होंगे। भाजपा ने जिस तरह कोशिश की, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, उससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। मुझपर पार्टी का कोई दबाव नहीं है, मैं तो खुद पेशे से वकील हूं।
आप नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री (केजरीवाल) गुजरात की रैली में हैं। मैंने उन्हें इस्तीफा भेज दिया है। दो पेज के पत्र में सबकुछ लिखकर भेज दिया है। मैं कट्टर देशभक्ति और तथागत बुद्ध को मानने वाला व्यक्ति हूं, मैं विचलित नहीं होता। वे लोग जैसे लोग अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं, मैं तथागत बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति कट्टर हूं, मैंने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।
ये भी पढ़ें : निमार्णाधीन साइट पर बने गड्ढे में नहाने के लिए उतरे 8 बच्चे डूबे, 3 शव बरामद
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते 11 अक्टूबर तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में बारिश ने 24 घंटे में तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, 53 साल बाद तापमान में सबसे ज्यादा कमी
ये भी पढ़ें : कौन होगा हिंद केसरी-2022, हैदराबाद में होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें : लोगों के हित के लिए करूंगा कार्य : सांसद कार्तिक शर्मा
ये भी पढ़ें : श्याम रजक ने मेरी बहन और पीए को गाली दी, तेज प्रताप ने बीच में ही छोड़ी आरजेडी की बैठक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…