इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी पर रिश्वत लेकर टिकट देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने टिकट के लिए रिश्वत लेने के आरोप में मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए और साले के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए ने गोपाल खारी नामक शख्स से 90 लाख रुपये लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के तहत कमलानगर वार्ट से टिकट देने का आश्वासन दिया था। शिकायत मिलने पर ACB ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे, ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।
MCD चुनाव में घूस लेकर टिकट देने की शिकायत गोपाल खारी नामक शख्स ने दर्ज कराई थी। ज्ञात हो, गोपाल खारी आप का कार्यकर्ता बताया जाता है। गोपाल ने यह शिकायत सोमवार शाम को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की इस कड़ी में एसीबी द्वारा गिरफ्तारी की गई है। आपको बता दें, अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ-साथ वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता पर भी एसीबी की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को भी एसीबी गिरफ्तार कर सकती है।
आपको बता दें, शिकायतकर्ता गोपाल खारी की कमला नगर में गोपाल स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान है। बिजनेस के साथ-साथ वह स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय रहता है। खुद को आप का कार्यकर्ता बताने वाला गोपाल खारी कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से अपनी पत्नी के टिकट चाहता था। इसके लिए उसने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। पोस्टर तक छपवा लिए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोपाल खारी से टिकट के लिए रिश्वत की मांग आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के पीए और साले ओम सिंह सहित तीन अन्य लोगों ने की थी। इन लोगों ने गोपाल खारी को कहीं रास्ते में पैसे सौंपने की बात कही थी। इस पर गोपाल खारी ने उन्हें घर आकर पैसे लेने को कहा। तीनों जब पैसे लेने आए तब एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनसे रिश्वत के 33 लाख बरामद हुए हैं। शुरुआत जांच से यह पता चला है कि 35 लाख अखिलेशपति त्रिपाठी ने जबकि 20 लाख रुपये वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने लिए थे। एसीबी इस मामले में गहन जांच में जुट गई है।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…