इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और पत्र चर्चा का विषय बन गया है। पत्र के मुताबिक, सुकेश ने एक बार फिर आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया है। जानकरी दें, महाठग के इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि उसके परिवार को मनीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है।
आपको बता दें, तिहाड़ में बंद सुकेश ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा धमकी दी जा रही है।
चिट्ठी में कहा गया है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से उसके परिवार के नंबर निकाल लिए हैं। बकौल सुकेश ने आगे चिठ्ठी में लिखा है, “जेल प्रशासन इनके कंट्रोल में आता है, इसलिए पॉवर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। ये मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। सवाल तो ये उठता है कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन कैसे फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। या फिर उनके इशारों पर कौन उनका फोन इस्तेमाल कर रहा है?” साथ ही उसने कहा कि उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि मनीष सिसोदिया उससे क्यों जल्दबाजी में संपर्क करना चाहते हैं। उसका सवाल है कि वह लगातार अपने आधिकारिक नंबरों से क्यों कॉल कर रहे हैं।
जानकरी दें,सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मोबाइल नंबरों से उसके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। सुकेश चंद्रशेखर ने LG से शिकायत करते हुए कहा है कि उसे धमकियाँ मिल रही हैं कि अगर समझौता कर शिकायत वापस नहीं ली गई तो जेल में उसके जीवन को नरक बना दिया जाएगा।
महाठग ने लिखा है कि 15 नवंबर, 2022 को LG द्वारा गठित कमेटी ने जेल का दौरा किया। उसके बाद 16 और 17 नवंबर, 2022 को उसके परिवार को एक अनजान नंबर से धमकी मिली। फोन पर JK उर्फ जय किशन नाम का शख्स था। चंद्रशेखर का दावा है कि वो जय किशन से सत्येंद्र जैन के साथ मिला था और वो यूएई में रहता है।
चिट्ठी में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, जय किशन ने चंद्रशेखर के परिवार से कहा कि वो सत्येंद्र जैन के खिलाफ ना जाए, सहयोग करें। लिखा गया है कि ‘जैन साहब’ समझौते के लिए तैयार हैं, उसका डबल पैसा लौटा दिया जाएगा। बस 8 दिसंबर 2022 तक चुप रहें, नहीं तो जेल में टॉर्चर कर हत्या कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुकेश इससे पहले भी अपने वकील के माध्यम से एलजी को पत्र लिखकर आप नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाता रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…