Top News

यमुना में जहरीले केमिकल के मुद्दे पर BJP के आरोपों पर AAP का जवाब, कहा- हर केमिकल जहर नहीं

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आस्था के महापर्व छठ के मौके पर दिल्ली की यमुना में नजर आए झागों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। यमुना में बढ़ते प्रदूषण और केमिकल वाले झागों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जहां एक तरफ यमुना में गंदगी और केमिकल वाले झाग बढ़ रहे हैं तो वहीं इन झागों को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार एक नए तरीके का खतरनाक केमिकल यमुना में उड़ेल रही है।

रसायन का मतलब जगह नहीं -सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के जहरीले केमिकल वाले आरोपों को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सफाई देते हुए कहा है कि यह कहना बेहद ही हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग को दबाने के लिए ‘जहरीले रसायन’ का इस्तेमाल किया जाता है। रसायन का मतलब जहर नहीं है, यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है।

आप सरकार यमुना की सफाई के प्रति वचनवद्ध

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड अपनी ओखला सीवेज परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से ओखला बैराज के डाउनस्ट्रीम मापदंडों की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है, जो आईएसओ और एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लैब में किए गए ताजा परीक्षणों की रिपोर्ट से पता चलता है कि छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता के मानकों में सुधार हुआ है। यमुना में केमिकल के छिड़काव के बाद जो रिपोर्ट आई है उससे पता चलता है कि घुलित ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर 4.42 मिलीग्राम / लीटर तक पहुंच गया है जो प्रमाणित करता है कि यह रसायन जहरीला नहीं है बल्कि इस रसायन के छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। हम सभी के धार्मिक अधिकारों का सम्मान और रक्षा करते हुए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिज्ञा के अनुसार 2025 तक नदी को साफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

असली मुद्दों पर राजनीती करे भाजपा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस प्रकार की बेवकूफी भरे कामों को छोड़कर दिल्ली नगर निगम से जुड़े असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए। आज दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी ने अपने पिछले 15 सालों के कार्यकाल में कचड़ा और सफाई जैसे मुद्दों पर क्या किया है?

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago