Aatique Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद अब गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज आ रहा है। यूपी की एसटीएफ टीम बीते दिन शाम 6 बजे उसे लेकर गुजरात से रवाना हुई है। इस पर अतीक ने आशंका जताई थी कि जेल से बाहर आते ही उसका एनकाउंटर हो जाएगा। उम्मीद है कि पुलिस की टीम अतीक को लेकर आज शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगी।

गुप्त रूट से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक

बता दें अतीक को जिस काफिले में ला जा रहा है, उसमें 6 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक को वज्र वाहन के अंदर रखा गया है। जिस रूट से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है।

बरेली जेल पहुंची यूपी पुलिस

मालूम हो उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक का भाई अशरफ को भी आरोपी बनाया है। अशरफ इस समय यूपी के बरेली जेल में बंद हैं और उसे भी प्रयागराज लाने की बात सामने आई है। इसके लिए यूपी पुलिस बरेली जेल पहुंच गई है। 

अतीक की निगरानी में जुटा DGP मुख्यालय

बता दें गुजरात से आ रहे अतीक के काफिले की निगरानी प्रयागराज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग डीजीपी मुख्यालय खुद अपनी ओर से कर रहे है।