इंडिया न्यूज़ : दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है। वावजूद इसके इनके गैंग का आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ है। मालूम हो, उमेश पल हत्याकांड में आरोपी अतीक का करीबी गुर्गा गुड्डू मुस्लिम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है लेकिन वह ही कि सरेंडर करने की बजाये लोगों को धमका रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम ने अब लखनऊ के एक शख्स को धमकी दी है और 20 लाख रुपये की मांग की है। बता दें, गुड्डू मुस्लिम के नाम से जिस शख्स को धमकी मिली है वे कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी हैं।

गुड्डू मुस्लिम की धमकी से मचा हड़कंप

बता दें, गुड्डू मुस्लिम द्वारा इस धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र तिवारी लखनऊ के आलमबाग में रहते हैं। उनके गाड़ी पर रात में जान से मारने की धमकी वाला यह लेटर चिपकाया मिला है। गुड्डू मुस्लिम के नाम से देवेंद्र तिवारी को धमकी दी गई है कि वह आज तक 20 लाख रुपये प्रयागराज पहुंचाएं वरना उन्हें गुड्डू मुस्लिम जान से मार देगा।

अतीक का गुर्गा है गुड्डू

मालूम हो, गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के का गुर्गा है और यह बम बनाने के लिए जाना जाता है। बता दें, वह उमेश पाल हत्याकांड के मामले में फरार है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है और यूपी STF लगातार उसकी तलाश कर रही है। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।