इंडिया न्यूज़ (बेंगलुरु):कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा जननेन्द्र के घर के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने प्रदर्शन किया,प्रदर्शनकारियों ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता प्रवीण नेट्टारू की निर्मम हत्या के विरोध में और पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया,उसकी राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI ) और छात्र संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
इसपर राज्य के गृह मंत्री अरगा जननेन्द्र ने कहा की विद्यार्थी परिषद् ने पीएफआई,एसडीपीआई पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग,डीजे हल्ली,केजी हल्ली और हाल ही में हुए भाजपा कार्यकर्त्ता प्रवीण की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया,मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ,सरकार भी इस बारे में सोच रही है,मैंने एबीवीपी कार्यकर्ताओ को बुला कर उनसे बातचीत की.एबीवीपी ने अपनी इन मांगो को लेकर राज्य के अन्य शहरों और कॉलेज परिसरों में भी प्रदर्शन किया.
आपको बता दे की डीजे हल्ली,केजी हल्ली की घटना 11 अगस्त 2020 को हुए थी,तब कांग्रेस विधायक आ.अखण्डा मूर्ति के भतीजे ने एक फेसबुक पोस्ट पर एक कमेंट इस्लाम के बारे में लिखा था,इसके बाद दंगाइयों ने विधायक के घर में आग लगा दी थी,दोनों थाने और थाना छेत्रो में आगजनी सहित तोड़फोड़ की गई थी,146 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था,चार लोग की मौत भी हुए थी,इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने की है,इसमें कुल 480 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता प्रवीण नेट्टारू की निर्मम हत्या 26 जुलाई को कर्नाटक के बेल्लारी में कर दी गई थी जब वह अपने काम से रात को वापस अपने घर लौट रहे थे,आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काट कर उनकी हत्या कर दी थी,इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है,प्राथमिक जांच में पाया गया की आरोपी प्रवीण द्वारा उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध और बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखे जाने से नाराज थे,एक आरोपी मोहम्मद शफीक के पिता प्रवीण की दूकान में भी काम करते थे.