Accident in Delhi: देश में बीते दो दिन होली की मस्ती देखने को मिली। लोगों ने त्योहार को काफी इंजॉय भी किया। लेकिन इस दौरान कई बड़ी घटनाएं भी हुई। दरअसल, होली के दिन दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां बसंत विहार मलाई मंदिर के पास एक तेज रफ्तार थार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।

हादसे में 2 की मौत, 8 घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बसंत विहार मलाई मंदिर के सामने स्पीड से थार कार पहले खंभे से जा टकरा और फिर उसके बाद अनियंत्रित हो गई फुटपाथ पर फल बेच रहे रेहड़ी वालों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कई लोग इसकी चपेट में आ गए और 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए।

तेज रफ्तार में कार चला रहा था चालक

मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई। इतना ही नहीं इस घटना में कार चालक ने 2 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी है।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में होली के दिन बड़ा हादसा, भजनपुरा में गिरा 5 मंजिला मकान, वीडियो वायरल