इंडिया न्यूज़ (गोरखपुर, accident in gorakhpur due to Fog): गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाइवे पर आज दर्जनों गाड़ियां कोहरे के कारण आपस में टकरा गई, गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोर लेन पर यह हादसा हुआ।
अचानक ब्रेक मारने से एक बस पलट गयी। गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्री जो बस में सवार थे उन्हें हल्की चोट लगी है।
इस घटना में मौके पर पहुँची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही हाइवे से दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को हटाने के भी निर्देश दिये, वही मौके पर मौजूद प्रत्याक्षदर्शी की मानें तो आवाज सुन कर मौके पर जब पहुंचे तो एक बे बाद एक दूसरी गाड़ी टकराई थी, दो बस पलट गए थे, जो बिहार से आ रहे थे।
फ़िल्हाल गांव वालों ने सबको बाहर निकाल कर, अलाव जला कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर बैठाया और घायल को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।