होम / We Women Want: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने वेब सीरीज़ ‘यूनाईटेड कच्चे’ के बारें में की बातचीत

We Women Want: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने वेब सीरीज़ ‘यूनाईटेड कच्चे’ के बारें में की बातचीत

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 3, 2023, 6:34 pm IST

We Women Want, Sunil Grover: वी वीमन वांट का पहला संस्करण मुंबई में हुआ था। आज दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज वीवांता होटल में हो रहा है। इस दौरान एक्टर और फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने शिरकत की। इस इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत की गई। बता दें कि एक्टर और कॉमेडियन की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ ‘यूनाईटेड कच्चे’ (United Kacche) रिलीज़ होने वाली है।

इस बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने इस वेब सीरीज़ की कहानी के बारे में बात की। इस शो के दैरान इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर भी दिखाया गया। बता दें कि सुनील ग्रोवर बताया कि उनकों इस सीरीज़ की कहानी काफी अच्छी लगी। सुनील ने बताया कि इस सीरीज़ की कहानी, जो लोग बाहर विदेश में रहते है, उनसे संबंधित करती है। ये विषय उनको बेहद ही पसंद आया।

इसके आगे सुनील ग्रोवर से इस सीरीज़ से जुड़े पर्सनल अनुभव के बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार भी वहां रहते है। बाहर विदेश में काम करना आसान नहीं होता। साथ ही सुनील ने अपने स्ट्रगल टाइम की भी बातें शेयर की।

बता दें कि इस सीरीज़ को यूके, लंदन में शूट किया गया है। सुनील ग्रोवर ने शूटिंग के दौरान की बाते भी शेयर की। उन्होंने बताया कि उनका काफी अच्छा अनुभव रहा। आगे उन्होने ये भी बताया कि लंदन में इंडियन लोगों ने खूब प्यार बरसाया। इसके साथ ही वहां हुए कुछ किस्से भी सुनाए।

इस इंटरव्यू को पूरा देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: On United Kacche & return to TV | We Women Want Conclave 2023| NewsX – YouTube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.