India News (इंडिया न्यूज़), Farooq sheikh, दिल्ली: हिंदी सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता और टीवी प्रेजेंटर फारुक शेख का फिल्मों में अभिनय का अलग ही अंदाज था। फिल्म जगत में फारुख का नाम असाधारण श्रेणी के फिल्मकारों की फिल्म में मंझे हुए कलाकार के रुप में लिया जाता है। बता दें, अभिनता अपने अभिनय से अपने किरदार में  जान डालने के बाद ही दम लेते थे।

नहीं देख पाए अपनी आखिरी रिलीज फिल्म

लेकिन अफसोस अपने अभिनय से इतना प्यार करने वाले फारुख शेख, अपनी आखिरी रिलीज फिल्म नहीं देख पाए। और 28 दिसम्बर 2013 को पॉपुलर एक्टर और टीवी प्रेजेंटर फारूख शेख का दुबई में फैमिली वैकेशन के दौरान हार्टअटैक से निधन हो गया। जिसके बाद फारुख शेख की पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित आखिरी फिल्म यंगिस्तान 28 मार्च 2014 में रिलीज हुई थी। जिसमें जैकी भगनानी और नेहा शर्मा लीड रोल में थे।

15 साल तक फिल्मों से बनाए रखे दूरी

बता दें, हिंदी सिनेमा को 70 और 80 के दशक में बेहतरीन फिल्में देने के बाद फारुख ने 15 साल तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी। और साल 2009 में आई फिल्म “लाहौर” से एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर अपने अभिनय के दम पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए। अफसोस फारुख तो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों को हमेशा याद रहेंगे।

Also Read: पत्नी और बच्चों को छोड़ आश्रम में ऐसा जीवन जीते थे विनोद खन्ना, फोटो देखें