इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Hemant Kher): मुंबई जैसी माया नगरी में आप कब फर्श से अर्श तक पहुंच जाएं और अर्श से फर्श पर आ जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। बता दें ऐसा कुछ हुआ है। स्कैम 1992 एक्टर हेमंत खेर के साथ । जिस वजह से आज हेमंत को काम मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लेना पड़ रहा है।

हेमंत खरे ने ट्विटर पर हाथ जोड़ मांगा काम

दरअसल बता दें, इस समय फिल्मों में काम की तलाश कर रहे एक्टर हेमंत खरे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर काम मांगा हैं। हेमंत ने ट्वीट कर लिखा, “सभी राइटर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटर्स से विनम्र रिक्वेस्ट है कि प्लीज मुझे अपनी कहानियों/फिल्मों/सीरीज/शार्ट फिल्मों में रोल देने पर विचार करें। मैं एक एक्टर के रूप में खुद को एक्सपलोर करने के लिए जोश और उत्साह से भरा हुआ हूं।” बता दें हेमंत ने ट्वीट के साथ-साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।

 

बता दें हेमंत खरे ने अपने पहले ट्वीट के बाद एक और ट्वीट कर लिखा, “ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी लेकिन जैसा कि मेरे सभी सीनियर्स और गुरुओं ने कहा है ‘काम मंगाने में कैसी शर्म!’ इसलिए मैंने जो महसूस किया उसे व्यक्त किया। मैं आप सभी के समर्थन, सुझाव और रीट्वीट के लिए आभारी हूं। बहुत बहुत धन्यवाद।”

हेमंत खरे के इस ट्वीट के बाद से फिल्म ‘भोला’ के राइटर ने  रिएक्ट कर लिख,,” नोटेड।”


 Also Read:  वजन घटाने के लिए गर्मियों में खाएं ये सब्जियां