इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Mahima Chaudhary): बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां का हाल ही में निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मां मिसेज चौधरी ने 3 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था।इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं। हालांकि, एक्ट्रेस को इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां भी चल बसी थीं।
लंबे समय से बीमार थी एक्ट्रेस की मां
महिमा की मां बेटी और पोती एरियाना के बहुत करीब थीं। महिमा ने बताया कि, उनकी मां काफी समय से बीमार चल रही थीं। महिमा अपनी बेटी एरियाना के साथ इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस की मां के लिए श्रद्धांजलि अर्पित देते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में कपिल के शो में आईं नजर
हाल ही में महिमा एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ शो में नजर आई थीं। जिस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैंसर के दौरान वो कपिल का शो देखा करती थीं। जिस से ने उन्हें कैंसर की इस बीमारी से लड़ने में मदद की।
Also Read: हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में नशा करते दिखे नाबालिग,अश्लील शब्दों का भी हुआ प्रयोग