इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Uttara Baokar): लंबे समय से बीमार रहने की वजह से 79 साल कि मशहूर अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का निधन हो गया। अभिनेत्री ने पुणे के एक अस्पताल में मंगलवार को अंतिम सांस ली। बता दें, अभिनेत्री के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दिल्ली  से ली थी अभिनय की शिक्षा

उत्तरा बावकर ने अभिनय की शिक्षा दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से ली थी। और उन्होंने पर्दे पर बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। लेकिन उत्तरा बावकर को गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में के बाद सुर्खियों में आई थीं। बता दें, पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री 79 वर्ष की थीं और पिछले करीब एक साल से बीमार थीं।

Also Read: अमीषा पटेल ने एयरपोर्ट पर लिया ‘तारा सिंह’ का नाम, वीडियो हुआ वायरल