होम / Adani Group: अडाणी पोर्ट्स ने एसबीआई को 1,500 करोड़ रुपए की बकाया राशि का किया भुगतान, छवी के सुधारने की है रणनीति

Adani Group: अडाणी पोर्ट्स ने एसबीआई को 1,500 करोड़ रुपए की बकाया राशि का किया भुगतान, छवी के सुधारने की है रणनीति

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : February 20, 2023, 9:25 pm IST

नई दिल्ली (Adani Group: Adani Ports and SEZ clears Rs 1,500 crore dues): हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स से कंपनी के शेयर्स में तेजी से बिकवाली के बाद अडाणी ग्रुप को बड़ा धक्का लगा है। अडाणी समूह की फर्म ने आज अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड ने एसबीआई म्यूचुअल फंड्स की 1,500 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जनता पर अडाणी समूह भरोसा बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है लेकिन शेयर बाजार में ग्रुप के शेयरों में तेजी से गिरावट जारी है।

  • अडाणी ग्रुप चुकाएगी और कर्ज
  • छवी सुधारने की अडाणी की क्या है प्लेनिंग ?
  • बाजार में पिटे अडाणी ग्रुप के शेयर

अडाणी ग्रुप चुकाएगी और कर्ज

अडाणी कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि 1,500 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान के अलावा मार्च के महीने में देय 1,000 करोड़ रुपए के अन्य वाणिज्यिक पत्रों का भी भुगतान किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, “यह पार्ट प्री पेमेंट मौजूदा कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशंस से उत्पन्न फंड से है। यह उस विश्वास को रेखांकित करता है जो बाजार ने समूह के लिए विवेकपूर्ण पूंजी और तरलता प्रबंधन योजना पर रखा है।”

छवी सुधारने की अडाणी की क्या है प्लेनिंग ?

अडाणी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में नैरेटिव बिल्डिंग को बदलने में मदद करने के लिए वैश्विक संचार सलाहकार के रूप में केकस्ट सीएनसी को पहले ही हायर कर चुकी है। इतना ही नहीं इसके अलावा शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिकी लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज़ को भी ग्रुप ने हायर किया है। अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड ने 8 फरवरी को कहा था कि वह अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा और समूह अगले महीने 500 मिलियन अमरीकी डालर का ब्रिज लोन भी चुकाएगा। समूह के एक प्रवक्ता ने अडाणी ग्रुप की क्षमता पर सवालों को ‘निराधार अटकलें’ करार दिया है।

बाजार में पिटे अडाणी ग्रुप के शेयर

अडाणी ग्रुप के दस कंपनियों में से समूह की सात कंपनियों में आज बाजार बंद होने तक गिरावट देखने को मिली। अडाणी एंटरप्राइजेज, ट्रांसमिशन, विल्मर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सिमेंट, और एनडीटीवी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज बाजार बंद होने तक सिर्फ तीन कंपनियों अडाणी पोर्ट्स, पावर और एसीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

ये भी पढ़े :- DGCA Data: जनवरी में घरेलू हवाई यात्री की संख्या हुई दोगुनी, डीजीसीए ने जारी किए आकंडे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.