बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Adani Ports will spend Rs 850 crore in Karaikal Port in coming time): उद्योगपति कारोबारी गौतम अडाणी की ग्रुप अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने एक और पोर्ट को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ही गौतम अडाणी अब देश में 14 पोर्ट्स के मालिक हो गए हैं जो भारत में सबसे ज्यादा पोर्ट्स को संभालते हैं। एपीएसईजेड ने पुडुचेरी राज्य में स्थित कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (केपीपीएल) को 1,485 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।
अडाणी पोर्ट्सन ने कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी के बाद की है। आपको बता दें कि कराईकल पोर्ट देश के ईस्टर्न कोस्ट पर एक ऑल-वेदर डीप-वाटर पोर्ट है जिसे साल 2009 में कमीशन किया गया था। कराईकल पोर्ट चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में है। यह पोर्ट चेन्नई और तूतीकोरिन के बीच एकमात्र प्रमुख पोर्ट है और यह पोर्ट मध्य तमिलनाडु के इंडस्ट्रियल-रिच इलाकों तक आसानी से पहुंचने में मदद करती है।
कराईकल पोर्ट्स के अधिग्रहण के बाद अब देश में सबसे ज्यादा पोर्ट्स अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स के पास आ गई है। अगर गुजरात की बात करें तो अडाणी पोर्ट्स के पास कुल चार पोर्ट्स है; मुंद्रा पोर्ट, दाहेज पोर्ट, हजीरा पोर्ट और टूना पोर्ट, पुडुचेरी में कराईकल पोर्ट, गोवा में मोर्मुगाओ पोर्ट, तमिल नाडू में कट्टूपल्ली पोर्ट और एन्नोर पोर्ट, ओडिशा में धामरा पोर्ट, आंध्र प्रदेश में गंगावरम पोर्ट, और कृष्णापटनम पोर्ट, केरल में विझिंजम पोर्ट, महाराष्ट्र में दीघी पोर्ट, और पश्चिम बंगाल में हल्दिया पोर्ट शामिल है।
गौतम अडाणी के बेटे और अडाणी पोर्ट्स के सीईओ करण अडाणी ने कहा कि एपीएसईजेड कराईकल पोर्ट में ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करेगा। अडाणी पोर्ट्स कराईकल पोर्ट में आने वाले समय में 850 करोड़ रुपए खर्च करेगी और साथ ही साथ इस पोर्ट की क्षमता को को अगले 5 सालों में दोगुना करेगी।
ये भी पढ़ें :- मार्च में 49% बढ़ा सुजुकी मोटरसाइकिल्स का सेल, पिछले महीने बेचे 97,584 यूनिट्स
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…