(दिल्ली) : जब हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट अडानी ग्रुप को लेकर आयी थी। तब ये मामला अडानी ग्रुप बनाम हिंडेनबर्ग के बीच था लेकिन अब ये मामला सरकार और विपक्ष के बीच हो चूका है। कांग्रेस हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार को संसद से सड़क तक घेर रही है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी के खिलाफ जांच की समितियां गठन हो इसके लिए कांग्रेस देश भर में प्र्दशन कर रही है। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सबसे ज्यादा मुखर है। बता दें, राहुल ने आज लोकसभा में गौतम अडाणी के माध्यम से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस मामले में सीधा पीएम मोदी पर ही बड़े आरोप लगा। जिसके बाद सदन का माहौल गर्मा गया और बीजेपी व कांग्रेस सांसदों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी शुरू भी हुई। हम आपको बताएंगे आखिकार राहुल गांधी ने ऐसी क्या बातें कहीं, जिसे सुनकर बीजेपी सांसद तिलमिला उठे। सदन की कार्यवाही निजी आरोपों तक आ गई।
बता दें, राहुल गांधी ने अडाणी की ग्रोथ का सीधा क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिय। राहुल ने कहा कि उनके पास सभी सबूत हैं, वो प्रूफ भी देंगे। राहुल ने पीएम पर सीधा आरोप लगाते हुए पूछा कि गौतम अडाणी को जब डिफेंस क्षेत्र का जीरो अनुभव है तो उन्हें डिफेंस की कंपनियों का काम कैसे मिला ? अपने ही सवाल का जवाब देते हुए राहुल बोले मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से जादू शुरू हुआ है। राहुल ने पूछा 2014 में जो अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे वो आज 2 नंबर पर कैसे पहुंच गए ?
अडानी को डिफेंस के बाद राहुल ने एयरपोर्ट का काम मिलने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, अडाणी का बिजनेस हर क्षेत्र में कैसे है? पहले अडाणी के जहाज में मोदी जाते थे पर अब मोदी के जहाज में अडाणी जाते हैं। राहुल ने पूछा, आखिर अडाणी को 6 एयरपोर्ट्स का काम कैसे मिला? राहुल ने पीएम पर सीधा हमला बोलते हुए कहा ‘अडाणी को ठेका दिलाने के लिए नियम तक बदले गए। दूसरी कंपनियों से छीनकर एयरपोर्ट अडानी को दिए गए।’
राहुल गांधी ने सदन में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि ये शेल कंपनियों में हजारों करोड़ रुपए किसके हैं ? ये फर्जी कंपनियां किसकी हैं पैसा किसका है ? राहुल ने सदन में गरजते हुए कहा कि ‘लोग पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी का अडाणी के साथ क्या रिश्ता है।’ राहुल ने आगे पूछा पीएम मोदी ने इजरायरल जाने के बाद अडानी को ठेका दिया। कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया कि ये फर्जी कंपनियां करोड़ों रुपए भेज रही हैं। आखिर ये किसका पैसा है?
वहीं एलआईसी का पैसा अडाणी ग्रुप में लगे होने पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा, ‘एलआईसी का पैसा अडाणी को क्यों दिया गया है’? SBI, PNB जैसे सरकारी बैंक अडाणी को पैसा दे क्यों रहे हैं ?
लोकसभा में अडानी मुद्दे पर राहुल ने कहा पीएम मोदी से उनके तीन सवाल हैं। पहला- अडाणी पीएम मोदी के साथ कितनी दफा विदेश दौरे पर गए ? दूसरा- आपने जिस देश का दौरा किया उसके कितने दिन बाद अडाणी उस देश के दौरे पर गए? तीसरा- पीएम मोदी के दौरे के बाद कितने देशों में अडाणी को ठेका मिला?
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…
Shiv Ji's Mata Pita: भगवान शिव के माता-पिता की कथा धर्म और आध्यात्म के गहरे…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कुवैत दौरे का दूसरा…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS Prelims Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC)…
Private Part Convert Into Bone: चिकित्सा जगत में एक और हैरान और परेशान करने वाली…