(इंडिया न्यूज़ ) : दिल्ली के लोनी सोनिया विहार कालोनी में आदर्श अपने परिवार के साथ रहता था। उनके चाचा रामपाल का कहना है। 27 दिसंबर से आदर्श गायब है। जब देर रात तक उनका भतीजा घर नहीं आया तो । घर वालों ने सोनिया बिहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आदर्श की माँ का कहना है आदर्श खेलने के लिए घर से गया था। पर देर रात तक घर नहीं लौटा। उनके घर वालों ने हर जगह देखा पर आदर्श कही नहीं मिल। जिसके बाद आदर्श के घर वालों थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सोनिया बिहार थाने गए थाने गए ।
नाले में मिला में अज्ञात युवक का शव :
बुधवार को एक चमन विहार कॉलोनी स्थित एक नाले में अज्ञात युवक का शव मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुची और शव को कब्ज़े में लेके शिनाख्त करनी शुरू की। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।