India news (इंडिया न्यूज़) sachin pilot : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा आज जयपुर पहुंची है। बता दें, यहां मंच से सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पायलट ने कहा है कि, “राजस्थान में क्या घटनाक्रम पैदा हुआ जब 2013 में हमारी सरकार राजस्थान से हटी थी, तब कांग्रेस की बहुत कम सीटें थीं। तब मुझे कहा गया कि आपको कांग्रेस का अध्यक्ष बनना है। हमने पांच साल एकजुट होकर काम किया। वसुंधरा राजे के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ उस पर हमने आरोप लगाए, लेकिन जो आरोप हमने लगाए थे, वो आज साढ़े चार साल हो गया, वो आरोप सिद्ध नहीं कर पाए”।
आगे सचिन पायलट ने कहा, “मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं मैं राजस्थान की जनता का सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा। मैं डरने वाला नहीं हूं”। मालूम हो, गलहोत सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने आगे कहा कि सत्ता में जब कोई आता है तो जो गद्दी पर बैठा है, उसे न्याय करने की जरुरत है, अगले 6 महीने में राजस्थान में चुनाव होने है, कार्रवाई करनी होगी।
बता दें, सचिन पायलट चाहे जो कर ले। कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत के साथ ही नजर आ रहा है। पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने खा है कि ‘जिसकी जो मर्जी है वे करे, पिछले दिनों भी उन्होंने(सचिन पायलट) बहुत कुछ किया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि भारत में अगर काबिल मुख्यमंत्रियों की कोई सूची बनाई जाए तो उसमें पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम होगा। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की चुनौती से निपटना जानती है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…