India News (इंडिया न्यूज़),Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवाद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रोनोलॉजी समझिाने की कोशीश की है। उन्होंने कहा कि जो बजरंग दल के लोग जो बोलते हैं वो शब्द भगवान बजरंगबली से बुलवा रहे हैं, ये इनकी क्रोनोलॉजी है। अब जब जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई तब यह कहते हैं इस पर बैन लगाया जाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समझाया क्रोनोलॉजी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “क्रोनोलॉजी समझिए, पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम को इन्होंने धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया। हनुमान जी ज्ञान, भक्ति और शक्ति के प्रतीक है उनको एंग्री बर्ड बना दिया, और तीसरा क्रोनोलॉजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं वो शब्द भगवान बजरंगबली से बुलवा रहे हैं, ये इनकी क्रोनोलॉजी है। अब जब जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई तब यह कहते हैं इस पर बैन लगाया जाए।”

फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने का फैसला

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर कुछ न कुछ लगातार हो रहा है। प्रभास स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही करोड़ों की कमाई कर रही हो लेकिन इसके डायलॉग्स को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों को संवादों पर आपत्ति है, जिसके बाद लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने का फैसला किया है।

2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बता दें कि आदिपुरुष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल इससे पहले यह रिकॉर्ड साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान के नाम था। अब आदिपुरुष के रिलीज होते ही पठान का ये रिकॉर्ड टूट गया है। जहां पठान ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं आदिपुरुष ने शुरुआती तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – Maharashtra:अजित पवार और शिवसेना के बीच जारी है जुबानी जंग, अजित ने संजय राउत के इस बयान पर किया पलटवार