India News ( इंडिया न्यूज़ ) Afghanistan Child Labor: अफगानिस्तान में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) के प्रमुख ने देश में चाइल्ड लेबर की संख्या में हो रहे बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दी है। अफगानिस्तान में बढ़ रहे चाइल्ड लेबर जैसे गंभीर मुद्दें के बारें में बात करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया था अफगानिस्तान में एक संयुक्त राष्ट्र की सभा में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) के प्रमुख रामिन बेहजाद ने कहा कि देश में साल 2020 से 2021 के बीच 10 लाख 60 हजार बच्चे काम कर रहे हैं, जिनकी उम्र 5 से 17 साल के बीच है।

12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय संघ के प्रमुख शराफ हमीदी ने कहा कि किसी को भी एक हफ्ते में 35 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे बच्चे 24 घंटे में 15 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं। यूनिसेफ अफगानिस्तान ने ट्वीट किया कि देश में 5 में से 1 बच्चा चाइल्ड लेबर से जुड़े हुए है। यूनिसेफ का टारगेट है कि अफगानिस्तान से चाइल्ड लेबर को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए। तालिबानी सरकार के सत्ता में आने के अफगानिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय सहायता कम कर दी गई और विदेशों में देश की 9.5 अरब डॉलर की संपत्ति जब्त कर ली गई।