India News (इंडिया न्यूज़), Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानी न्यूज चैनल की खबरों की माने तो हेरात में 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। बता दें कि हाल ही में बीते हफ्ते हेरात प्रांत में 6.3 की भूकंप आया थाा, जिसमें 25000 लोग अपनी जान गवा चुके थे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि हेरात शहर के पास 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

वहीं, अफगानीस्तान में आया ये  भूकंप का केंद्र 6.3 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं ताजा भूकंप का केंद्र हेरात से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था, जो ईरानी सीमा के करीब अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।

यह भी पढ़ेंः-

Congress MP candidates list कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस विधानसभा से किस्मत अजमाएंगे कमलनाथ

Congress MP candidates list: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस विधानसभा से किस्मत अजमाएंगे कमलनाथ