INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते की मौत की खबर सामने आई है। बता दें, इस बार मरने वाला चीता भारत में ही तीन महीने पहले जन्म लेने वाला नवजात शावक है। मालूम हो,27 मार्च को एक मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इन्हीं में से एक शावक की मौत हो गई है। नन्हे षवक पर वन अधिकारियों ने मौत का कारण कमजोरी को बताया है, लेकिन एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अफ्रीकी देशों से आए चीतों को भारतीय आबोहवा रास नहीं आ रही ?
बता दें, कूनो में अब पिछले दो महीने के दरम्यान चार चीतों की मौत हो चुकी है। जानकारी दें, सबसे पहले 23 मार्च को मादा चीता साशा की मौत संक्रमण के कारण हुई थी। वहीं अप्रैल के अंत में एक अन्य चीते उदय ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था। इसके अलावा करीब 13 दिन पहले मेटिंग के दौरान मेल चीते से झगड़ा होने पर पंजा लगने से घायल हो गई एक अन्य मादा चीता दक्षा ने भी बाद में दम तोड़ दिया था। अब इस नवजात चीता शावक की भी मौत की खबर सामने आए है।
जानकारी के लिए बता दें, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत की पुष्टि प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर जेएस चौहान ने की है। उन्होंने नवजात शावक की मौत का कारण कमजोरी को बताया है। मालूम हो, चौहान ने कहा है कि 24 मार्च को ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया था। हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। चारों में से एक बच्चा कमजोर था।आज जब हमारी टीम गई तो एक बच्चा सिर उठाने की कोशिश कर रहा था। तुरंत पशु चिकित्सकों को बुलाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गयी।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक ट्रक खाई…
India News (इंडिया न्यूज़)MAHKUMBH 2025: महाकुम्भ 2025 को स्वस्थ और सुरक्षित महाकुम्भ बनाने के डबल…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में रविवार सुबह कहीं-कहीं पर घने से अति…
Singapore:सिंगापुर में फर्जी शादियों ने टेंशन बढ़ा दी है। ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस…
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber Crime and Digital Arrest: साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Goverment News: प्रदेश की झोली में एक और उपलब्धि आई है।…