इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Aftaab Poonawala withdraws bail plea in shraddha murder case): दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आफताब अमीन पूनावाला की जमानत अर्जी खारिज कर दी, आफताब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था।

श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा, ‘अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं हुई लेकिन आफताब की जमानत अर्जी दाखिल हो गई। आफताब ने अपने वकील को जमानत के लिए फाइल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। उनके वकील को पहले मानवता के लिए और फिर एक अपराधी के लिए खड़ा होना चाहिए था। हालांकि ,आज उन्होंने जमानत अर्जी वापस ले ली।”

दिल्ली पुलिस ने आफताब की आवाज का नमूना लेने की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया है। उनके वकील ने बताया कि याचिका पर कल सुनवाई होने की संभावना है। आफताब की न्यायिक हिरासत भी कल समाप्त हो रही है।

वकील ने 50 मिनट तक मुलाकात की

साकेत कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आफताब अमीन पूनावाला से बातचीत के बाद उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। आफताब अमीन पूनावाला के वकील एमएस खान ने कोर्ट के सामने कहा कि तिहाड़ जेल में उनकी आफताब से 50 मिनट तक मुलाकात हुई थी।

उधर, श्रद्धा के पिता की पैरवी कर रही वकील सीमा कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि अर्जी आफताब की सहमति के बगैर दायर की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि वकील को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए।

आफताब पूनावाला 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया।

उसका पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को एनालिसिस टेस्ट कराया गया है। पुलिस को मामले में चार्जशीट दाखिल करनी है। आफताब पर अपनी लाइव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़ें करने का आरोप है।