दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है. आफताब ने अब नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है. दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है. श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे.

पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है. आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था।

बता दें आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो।