Top News

आखिर क्यों ट्रेन ड्राइवर को दिया जाता है स्टील का रिंग, क्या है इसके पिछे की वजह?

India news (इंडिया न्यूज), Token exchange system to prevent the situation used to be more likely to collid: देश में ज्यादातर लोग अपना सफर ट्रेन से ही करते हैं। जिसके दौरान ट्रेन संबंधित कई नियम भी रहते हैं, जो हमारी आंखों के सामने होता है और हमें उसके बारे में पता नहीं होता है। अक्सर हम देखते हैं कि, ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंचती है तो, एक रेलवे कर्मचारी प्लेटफार्म पर खड़ा होकर ट्रेन ड्राइवर को एक लोहे की रिंग सौपता है। बता दें कि यह एक टोकन एक्सचेंज सिस्टम होता है। यह अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। लेकिन अभी भी देश के कई जगहों पर इसे देखा जाता है। तो चलिए जानते हैं स्टेरिंग से जुड़ी कुछ खास बातें।

  • घटना से बचाव के लिए होता है टोकन का इस्तेमाल
  • सिंगल लाइन ट्रेक के लिए  होता है इसका इस्तेमाल

 

घटना से बचाव के लिए होता है टोकन का इस्तेमाल

कुछ सालों पहले आज इतने एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं थी। पर उस समय सिर्फ सिंगल ट्रैक हुआ करते थे। जिस पर दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां एक ही ट्रैक पर चलती थी। जिससे अक्सर ट्रेनों के टक्कर की संभावना ज्यादा हुआ करती थी। इसी स्थिति को रोकने के लिए टोकन एक्सचेंज सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था।

सिंगल लाइन ट्रेक के लिए  होता है इसका इस्तेमाल

टोकन यानी स्टील की रिंग होती थे। जिसे ट्रेन के स्टेशन मास्टर लोको पायलट को देता है ड्राइवर को यह टोकन मिलने के बाद यह साफ हो जाता था की अगले स्टेशन तक ट्रैक साफ है और वह आगे बढ़ सकता है। और अगले स्टेशन तक पहुंचने के बाद लोको पायलट उस टोकन वहां जमा कर देता है और वहां से दूसरा टोकन लेकर आगे बढ़ता है। सिंगल लाइन के लिए आमतौर पर एक टोकन प्रणाली का उपयोग किया जाता है ।

ये भी पढ़े- जहां हिन्दुओं के पूजा करने पर पुरातत्व विभाग ने जताई थी आपत्ति, कश्मीर के उस मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद पर मजहब विशेष के लोगों ने फोड़े पटाखे

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago