India News (इंडिया न्यूज), Why does someone steal your heart even in your dreams: सपना इंसान के जीवन का एक अभिन्न अंग होता है। जब इंसान रात में सोता है तो उसे कई तरह के सपने नजर आते हैं। सपने होते तो आपके होते हैं लेकिन, अक्सर सपने में कोई दूसरे व्यक्ति की बाते और दूसरा व्यक्ति नजर आता है। अगर आप किसी से बात भी ना करना चाहो या ना सोचना चाहो फिर भी सपना ऐसा होता है कि, आपके खुद का भी वह नहीं सुनता। क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी ये खास जानकारी।
द ओरेकल ऑफ नाइट: द हिस्ट्री ऑफ साइंस ऑफ ड्रीम्स के लेखक और न्यूरोसाइंटिस्ट सिद्धार्थ रिबेइरो इसको लेकर कहते हैं कि, जब किसी इंसान के सपने में दूसरा व्यक्ति आता है तो, इसका मतलब यही होता है कि वह आपके जीवन में काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि वह व्यक्ति आपसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। यह भावनात्मक कई तरह का हो सकता है जिसमें प्रेम, नफरत, गुस्सा किसी भी तरह का हो सकता है और असल मे जो भाव आप उस इंशान के लिए दिल मे रखते हैं उसी भाव से वह आपके सपने में आता है। अगर आप उस व्यक्ति से प्रेम करते हैं, तो आपके सपने में वह आपसे प्रेम करेगा और अगर गुस्सा करते हैं तो उसे गुस्सा करते देखेंगे ।
हर दिन आपको कई तरह के सपने नजर आते हैं जिसमें आप खुद को भी समझ नहीं पाते कभी सपने में आप खुद को अमीर देखते हैं। तो कभी बिल्कुल गरीब तो कभी उड़ता हुआ देखते हैं तो, कभी किसी और रूपों में कभी आप सपने में बहुत ज्यादा डर जाते हैं। जिसका मुख्य कारण आपके दिमाग में उपज रहे भाव होता है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों इसकी मुख्य वजह पेट की गड़बड़ी बताते हैं जिससे इंसान को अजीबोगरीब सपने आते हैं।
ये भी पढ़े- एयरपोर्ट पर लॉन्ज में मात्र 2 रुपये में खा सकते हैं भरपेट खाना, बस होना चाहिए आपके पास ये कार्ड
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…