इंडिया न्यूज: (After buying the car, just tie these things in knots) सबका यह सपना रहता है कि, उनके पास अपना खुद का घर और गाड़ी हो। लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी जिंदगी एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगाते हैं यानी खूब मेहनत करते है। अगर आप भी कार खरीदने का सपना पूरा करने जा रहे हैं या फिर हाल ही में इसे पूरा कर लिया है, तो हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनी नई कार को ढंग से रख सकेंगे। नई कार खरीदने के बाद उसकी केयर करना बहुत जरूरी है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
नई कार खरीदने के बाद इसके यूजर मैनुअल को ढंग से पढ़ लें। अक्सर लोग खरीदने के बाद ये छोटा सा काम करना भूल जाते हैं। आप अपनी कार की निर्देश पुस्तिका को पूरा पढ़कर इसके बारे में बेहतर ढंग से जान पाएंगे। कार को दूसरे
कहते हैं कि कार हमारा दूसरा घर होता है। हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप अपनी गाड़ी ठीक नहीं रखेंगे तो ये बीच सफर में आपका साथ छोड़ सकती है। अपनी कार में घर की तरफ साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी होता है।
नई कार खरीदने के बाद इसे सुरक्षित जगह पार्क करना बहुत जरूरी है। कार को हमेशा छाया में पार्क करने की जरूरत होती है। तेज धूप की वजह से इंटीरियर के प्लास्टिक का रंग फीका पड़ने लगता है। अगर आप एक गाड़ी खरीदने के लाखों का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो उसे छाया में खड़ी करने के लिए कुछ हजार रुपए खर्च करने पड़े तो कर दीजिए।
कार को हमेशा नियंत्रित स्पीड में ही ड्राइव करें। नए चालक बहुत सारी गलतियां कर बैठते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि बार-बार रेस देने से और तुरंत गति कम करने की वजह से कार के इंजन व ब्रेक पर दबाव पड़ता है। इसलिए अपनी कार को प्यार से चलाएं, ऐसा करने से इसके रखरखाव का खर्चा कम होगा। यह उस समय बेहद जरूरी है जब आप अपने इंजन को स्टार्ट करते हैं। गाड़ी को तेजी के साथ रेस देने से अच्छा है आप इसे सामान्य स्थिति में गर्म होने दें।
ये भी पढ़े:- कार के ब्रेक जल्दी खराब होने से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स
India News (इंडिया न्यूज), Himachal BPL Rules: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने गुरुवार को…
Guru-Mangal Ardhakendr Yog: 14 जनवरी दो दोस्त ग्रह बनाएंगे ऐसा योग 3 राशियों के घर…
पार्टी प्रवेश शुल्क 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो 3,00,63,477.50 रुपये यानी भारतीय…
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…