India News (इंडिया न्यूज़),PS2 OTT Release Date, दिल्ली: कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित भारतीय संस्कृति और अतीत की कहानी को दिखाती बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन की ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। बता दें, फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय के अलावा तृषा कृष्णन, जयम रवि और कार्थी अहम भूमिका निभा रहे हैं। और पर्दे पर पीएस 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करना ही अपना एकमात्र लक्ष्य रखा है।

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी पोन्नियिन सेल्वन-2

जिसके बाद अब खबर आ रही है की जल्द ही मणिरत्नाम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 को 28 जून से OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स को मोटी रकम दी गई है।

बता दें, फिल्म दुनियाभर में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। जिसकी जानकारी लाइका प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #PS2 ने 300 करोड़+ कलेक्शन के साथ ट्वीट किया है।

Also Read:  थर्ड ईयर स्टूडेंट को सलमान खान को धमकी देना पड़ा भारी, लुकआउट सर्कुलर जारी