man tried to kill a girl by stabbing her: दिल्ली के कंझावला में युवती को रौंद कर हत्या करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि इस बीच दिल्ली के ही आदर्श नगर इलाके से एक युवती को चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक चाकू से वार करता दिख रहा है। पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर युवक को गिरफ्तार किया है।  

 

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवक जिसका नाम सुखविंदर बताया जा रहा है वह पीड़ित का दोस्त है। घटना 2 जनवरी की है। पुलिस ने बताया है कि उस दिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी युवक ने धोखे से युवती को पास के ही एक गली में बुलाया और चाकू से एक के बाद एक कई वार किया। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को घटना के बाद फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इस वक्त तक युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकअप से नाराज था आरोपी युवक

सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी सुखविंदर युवती से प्यार करता था। दोनों की दोस्ती 5 साल पहले हुई थी। युवक हरियाणा का रहने वाला है। युवती दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकेंड ईयर की छात्रा है। युवती के परिवार को दोनों के रिश्ते की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने युवती को सुखविंदर से दूर रहने को कहा। युवती अब सुखविंदर से दूरी बनाना चाहती थी, जिसकी जानकारी के बाद आरोपी युवक ने युवती को धोखे से पास की गली में बुलाया और चाकू से एक के बाद एक कई वार किये। गनिमत रही कि जबतक पुलिस पहुंची युवती दर्द से कराह रही थी, उसे फौरन पास के जगजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं एक अन्य घटना में युवती को घसीटकर कार में बैठाने का किया प्रयास

वहीं दिल्ली के पांडव नगर में एक दूसरी घटना में एक शख्स ने 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश की। जब उसने कार में बैठने से मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। इस दौरान बच्ची घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। मामला दर्ज, पुलिस जांच कर रही है। बीते तीन दिन में दिल्ली की यह तीसरी घटना है।