India News, इंडिया न्यूज़, Google is investing $10 billion in India’s digitization fund: न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि, अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। हम इसकी उद्घाटन की घोषणा कर रहे हैं।”

गुजरात है गूगल का ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर GIFT सिटी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आगे कहते हैं कि हमारा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर GIFT सिटी, गुजरात में है। डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से बहुत आगे था, मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं।

हमारे पूरे इतिहास की सबसे गहरी और व्यापक मित्रता में

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की यात्रा पर कहा, “मुझे लगता है कि एआई भविष्य है- अमेरिका और भारत। हमने इतिहास में किसी भी अन्य की तुलना में अधिक काम किए हैं। यह एक असाधारण यात्रा थी। अब हम हैं।” हमारे पूरे इतिहास की सबसे गहरी और व्यापक मित्रता में”

ये भी पढ़े-  Modi-Biden: राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया टी-शर्ट, लिखा है- The Future is AI