इंडिया न्यूज:(Earthquake) पाक-अफगानिस्तान के बाद अब अर्जेंटीना और चिली के इक्विक में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 84 किलोमीटर की दूरी पर 21:30:31 (UTC+05:30) बजे 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप की पुष्टि पृथ्वी सतह से 210 किमी की गहराई में की है। बता दें सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना में एक छोटा सा शहर है। फिलहाल यूएसजीएस ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।
चिली के इक्विक में भूकंप से कांपी धरती
इसके साथ ही बुधवार को ही चिली के इक्विक में 21:30:31 आईएसटी बजे 6.3 तीव्रता की भूकंप के झटके महसूस किए गए है जो पृथ्वी की सतह से 204 किमी की गहराई में था। सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बता दें भूकंप का केंद्र अटाकामा रेगिस्तान के पश्चिम का तटीय शहर इक्विक से 519 किमी दक्षिण पूर्व में था।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जब भूकंप तीव्रता रिक्टर स्किल पर 2.0 होती है तो इस भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है,वहीं 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। जबकि 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप को वेरी लाइट कैटेगरी और 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को लाइट कैटेगरी के भूकंप में रखा जाता हैं।
Also Read: उगाड़ी पर कांतारा 2 को लेकर मिली खुशखबरी,फिल्म मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा