Signature Bank Temporarily Closed:अमेरिका में लगातार बंद होते बैंकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें अब क्रिप्टो फ्रैंडली कहे जाने वाले सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था और इसके जोखिम के मद्देनजर कुछ समय के लिए न्यूयॉर्क के इस क्षेत्रीय बैंक को बंद रखने का फैसला किया गया है। न्यूयॉर्क स्टेट के फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट के अनुसार, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर बैंक को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसके पास पिछले साल के अंत में 110.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जबकि बैंक में जमा राशि 88.59 अरब डॉलर थी।

तीसरी सबसे बड़ी विफलता

अमेरिकी बैंकिंग इतिहास (America Banking History) की बात करें तो पूरे इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है। बता दें इससे दो दिन पहले ही सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया था। अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट साल 2008 में आया था। उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने खुद को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था। गौरतलब है इसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी।

जमाकर्ताओं को नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान

सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क का एक क्षेत्रीय बैंक है और बीते शुक्रवार को इस बैंक के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बैंकिंग संकट के बीच US ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के सभी जमाकर्ताओं कोई नुकसान नहीं उठाना होगा। इसके संबंध में अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) ने आज 13 मार्च 2023 को एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है, जिसमें बैंकिंग क्राइसिस से निपटने के उपायों पर चर्चा की जानी है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस बैंकिंग संकट को लेकर कहा है कि मैं इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराने और बड़े बैंकों के निरीक्षण को मजबूत करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, ताकि हम फिर से इस स्थिति में न पहुंचें।

ये भी पढ़ें – Indigo flight emergency landing in Pakistan: इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की फ्लाइट में हुई मौत