भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन अपने गानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अक्षरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं वजह बेहद सर्मानाक और दुखद है। दरअसल बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी हुई जो बेहद निराशाजनक है. इसके बाद उन्होंने अपने हेटर्स के लिये एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो पर कई लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अक्षरा इंडस्ट्री की ग्रोइंग स्टार हैं और उनके साथ पत्थरबाजी होना शर्मिंदगी की बात है. बदलापुर महोत्सव में अक्षरा जैसे ही स्टेज पर परफॉर्म करने के लिये पहुंचीं, लोगों ने उनपर पत्थर डालने शुरू कर दिये. इस घटना के बाद अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक हंसता-मुस्कुराता वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में अक्षरा बदलापुर महोत्सव में स्टेज से वहां मौजूद लोगों को शायरी सुना रही हैं. लाल लहंगा पहने हुए अक्षरा महोत्सव में बेहद एनर्जी में दिख रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक स्ट्रांग कैप्शन भी लिखा है. अक्षरा लिखती हैं, ‘मैं भागती नहीं थी मगर क्या करें, उस पे तेरा प्यार लुटाना गजब ढा गया.’ अक्षरा ने ये कैप्शन किसके लिये लिखा है. फिलहाल इस पर कोई कमेंट करना जल्दबाजी होगा.

ये भी पढ़ें – BJP कर रही है हथियार के तौर पर ED और CBI का इस्तेमाल, समन की जगह करें गिरफ्तार: सीएम सोरेन