बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ऐसी है जो काफी वक्त से इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनके चर्चे आज भी होते है। साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत देशभर का सर फक्र से ऊंचा करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला भी है। ये खिताब जीतने के बाद जूही ने अपना सफर शुरु किया थी। जहां उस दौर में एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीता था, वहीं अपनी शादी की वजह से एक्ट्रेस को काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा था, बता दें कि जूही हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, एक वक्त था जब जूही को काफी ट्रोल किया गया था। क्योंकि एक्ट्रेस ने खुद से सात साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। जिसके बाद एक्ट्रेस को आज तक लोगों के तानों का सामना करना पड़ता है।
सबसे हिट फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई ‘कयामत से कयामत तक’ की एक्ट्रेस जूही चावला 13 नवंबर को 54 साल हो गई है। बता दें कि जूही ने जब मिस इंडिया का खिताब जीता था, तो पूरा देश काफी खुश था, उस वक्त जूही लोगों कि नजर में आ गई थी । जिसके बाद एक्ट्रेस के करियर की बेहतरीन शुरुआत हुई । जूही ने अपनी पहली फिल्म सल्तनत साल 1986 में साइन की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्म देती चली गई।’
जूही की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती चली गई, जिसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ये वो दौर था, जब उनका करियर बुलंदियां छू रहा था। जूही की एक्टिंग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। जूही ने उस दौर में लाखों का दिल जीत लिया था. लेकिन इसी बीच उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिसके बाद से उन्हें आज भी ताने काफी तानें सुनने पड़ते हैं।
क्यो जूही ने उठाया ये बड़ा कदम
अपने करियर को बुलंदियां तक पहुंचाने के बाद जूही ने शादी करने का फैसला किया. जहां एक्ट्रेस ने खुद से सात साल बड़े जय से शादी कर ली थी। दोनों कि शादी ने उस वक्त काफी सुर्खिया बटोरी थी। बता दें कि जूही चावला ने बिना किसी को बताए चोरी छिपे शादी कि थी यहां तक कि उसके करीबी दोस्तों को भी उसकी शादी के बारें में कुछ नहीं पता था. एक्ट्रेस ने बिना किसी की पर्वा किए अपनी शादी को निभाया।
जूही जय की पहली मुलाकात
जब जूही अपनी फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गई थी तब उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें अपने एक बिजनेसमैन दोस्त यानी जय मेहता से मिलवाया था। दोनों एक दूसरे से मिले। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी। जिसके बाद दोनों ने साल 1995 में शादी कर ली। जहां इस शादी से जूही-जय और उनके परिवार वाले तो बेहद खुश थे वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को लग रहा था कि जूही ने पैसों के लिए अपने से बड़ी उम्र के आदमी से शादी कर ली। उनको इस शादी के लिए कई तरह की बातें सुननी पड़ी थी।
वहीं एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था। लोग जूही के लिए भद्दे कमेंट्स करते थे यहा तक कि उनके पति को बुड्ढा तक करार दे दिया था। लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए जय से शादी की है’। दोनों की एक बेटी और बेटा है और वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं।