इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 15 रन बनाए लिए थे और कप्तान डीन एल्गर का विकेट गवां चुके हैं। अभी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे है।
ऐसे में मेलबर्न टेस्ट को भी कंगारू टीम चौथे दिन जीतने के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले सिडनी में पहले टेस्ट सिर्फ 2 दिन में ही खत्म हो गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब मेलबर्न में हार का मतलब है कि टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की राह आसान हो जाएगी।
डेविड वॉर्नर के धमाकेदार दोहरे शतक और बाद में एलेक्स कैरी के शतक और ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 575 पर पर घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 189 रन पर समेटने के बाद तीसरे दिन 3 विकेट पर 386 रन से आगे खेलना शुरू किया था। खेल के तीसरे दिन पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट चटकाये, तो दूसरे सत्र में उन्हें सिर्फ दो सफलता मिली।
करारी हार की ओर साउथ अफ्रीका
जानकारी दें, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । कंगारू गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम सिर्फ 189 पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाकर पारी घोषित की है। अब साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं और उसे अभी भी पहली पारी के स्कोर को पार करने के लिए 371 रन चाहिए। जिस तरह से अभी तक इस सीरीज में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें मेलबर्न में भी बड़ी हार झेलनी पड़ सकती है।