भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं पिछले 30 मिनट से बंद हैं। फिलहाल इस संबंध में व्हाट्सएप इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है। व्हाट्सएप के ना चलने से देश भर में लोग बेहद परेशान हैंं। लेकिन परेशानी के बावजूद इस मुद्दे को लेकर ट्वीटर पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इतना ही नहीं ट्वीटर पर इससे जूड़े हजारों मीम्स भी शेयर हो चुके हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है की आज कल लोग मीम्स बेहद पसंद करते हैं। पढने के साथ साथ मीम्स बनाने वालों की भी तेजी से बढोतरी हुई है। बता दें Whatsapp की सेवाएं बंद होते देर नहीं लगी की मीम्स से ट्वीटर पर बाढ आ गया। वो भी ऐसे मीम्स जिसे देख कर आप ना ही खूद की की हंसी रोक पाएंगे ना ही इग्नोर कर पाएंगे।
आप भी देखें मीम्स