Ind Vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत की बल्लेबाजी जारी है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। ऐसे मे जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना लिया है। पहले कोहली ने टेस्ट में 28वां शतक लगा कर भारत को संकट से बचाया तो अब वहीं अर्धशतक पूरा कर लिया है।
अक्षर पटेल ने पूरा किया अर्धशतक
विराट कोहली के 150 रन पूरे होने के बाद अक्षर पटेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अब भारतीय टीम तेजी से रन बना रही है। भारत की बढ़त भी 50 रन के करीब पहुंच चुकी है। विराट और अक्षर के बीच मैच पलटने वाली साझेदारी पनप रही है।
कोहली ने टेस्ट में 28वां शतक लगाया
बता दें इससे पहले विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर भारत को एक मजबूत स्थित में लाया विराट ने ये शतक 241 गेंद में पूरे किए। यह विराट कोहली का टेस्ट में 28वां शतक है, और वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है।
ये भी पढ़ें – IND Vs AUS Test : विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक, टीम इंडिया को संकट से निकाला