Top News

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु, 17 अगस्त 2023 है अंतिम तिथि

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Air Force: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अविवाहित युवक-युवतियों को अग्निवीर वायु इनटेक 01/2024 की चयन परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दिया है। इच्छुक युवक व युवतियां ऑनलाईन पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। वहीं इसका ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदक की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच में होना अनिवार्य रहेगा।

शैक्षिक योग्यता

इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजिनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो या केंद्रीय, राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से फिजिक्स और मैथेमैटिक्स जैसे नाॅन वोकेशनल विषयों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।

इसके अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ सूचीबद्ध केंद्र/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

ये भी पढ़े- BSF Admit Card 2023: बीएसएफ भर्ती फेज-1 एग्जाम के एडमिट कार्ड को किया गया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

अब पत्नियों से लम्बे समय तक इश्क नहीं लड़ा पाएंगे भारतीय क्रिकेटर्स, BCCI ने किया बड़ा बदलाव, मचा हंगामा

बीसीसीआई ने पूरी टीम के लिए एक साथ यात्रा करना भी अनिवार्य कर दिया है।…

1 minute ago

जिस देश में जाने के सपने देखते थे लोग दाने-दाने को तरस रहा है वह मुल्क, इस चीज ने दुनिया भर में राज करने वाले देश को किया तबाह

हालांकि रेज़ोल्यूशन फ़ाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यू.के. में खाद्य कीमतें ओ.ई.सी.डी.…

14 minutes ago

शादी के लिए किराए पर मंदिर देने से यादव समाज खफा, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

India News(इंडिया न्यूज),Indore: MP के इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर में शादी समारोह को लेकर…

20 minutes ago