India News (इंडिया न्यूज़), Indian Air Force: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अविवाहित युवक-युवतियों को अग्निवीर वायु इनटेक 01/2024 की चयन परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दिया है। इच्छुक युवक व युवतियां ऑनलाईन पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। वहीं इसका ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदक की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच में होना अनिवार्य रहेगा।
इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजिनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो या केंद्रीय, राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से फिजिक्स और मैथेमैटिक्स जैसे नाॅन वोकेशनल विषयों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।
इसके अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ सूचीबद्ध केंद्र/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
ये भी पढ़े- BSF Admit Card 2023: बीएसएफ भर्ती फेज-1 एग्जाम के एडमिट कार्ड को किया गया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
India News (इंडिया न्यूज), Death Of Buffaloes: मध्य प्रदेश में सागर जिले के शाहगढ़ थाना…
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…