India News (इंडिया न्यूज़), AIADMK First Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पहले चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। पहले चरण के लिए तमिलनाडु के 39 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना कराइ जाएगी। इस बीच तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 प्रत्यशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि, निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में कराने का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव इस बार 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को होने वाला है। वहीं सातों चरण का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।
बता दें कि अन्नाद्रमुक ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से जयवर्धन, उत्तरी चेन्नई लोकसभा सीट से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी से जयप्रकाश, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, मदुरै से सरवनन, इरोड से अतरल अशोक कुमार, नमक्कल से तमिल मणि, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा पार्टी ने सलेम लोकसभा क्षेत्र से विग्नेश, विल्लुपुरम सीट से बक्कियाराज, अराक्कोनम सीट से एएल विजयन के ऊपर भरोसा जताया है।
दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पिछले चुनाव के दौरान पार्टी बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन का हिस्सा थी। वहीं अन्नाद्रमुक ने पिछले साल एनडीए से अलग होने का फैसला किया था। उससे ठीक पहले भाजपा के पांच नेता AIADMK में शामिल हो गए थे, शामिल होने वालों ने प्रदेश आईटी विंग के अध्यक्ष सीआरटी निर्मल कुमार भी शामिल थे। इस दौरान निर्मल कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अन्नामलाई की डीएमके के एक मंत्री के साथ साठगांठ है। गठबंधन टूटने का दूसरा कारण भाजपा के द्वारा अपने आप को प्रदेश में मुख्य विपक्षी के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करना।
Loksabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कर्नाटक में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…