दिल्ली (Flight emergency landing): केरल के कालीकट से सऊदी अरब के दम्माम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया, जो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई। इस फ्लाइट की लैंडिंग के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के बयान के अनुसार 168 यात्रियों के साथ कालीकट-दम्मम पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 385 को टेक ऑफ के दौरान संदिग्ध टेल स्ट्राइक के कारण तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया। विमान ने 12.15 बजे तिरुवनंतपुरम में सामान्य सुरक्षित लैंडिंग की और यात्रियों को विमान से उतारा।

बयान में यह भी कहा गया कि यात्रियों को एक वैकल्पिक उड़ान से दम्मम भेजने की व्यवस्था की जा रही है जो आज 15.30 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरने वाली है।