Air India: टाटा अधिकृत एयर इंडिया (Air India) ने एयरलाइंस में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि ‘चलता है वाला कल्चर’ अब नहीं रहेगा। बता दें कि 40 पेजों के सर्कुलर में एयर इंडिया ने अपने क्रू के लुक को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है।
आपको बता दें कि एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने को लेकर पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें पुरुष स्टाफ व महिला स्टाफ के लिए अलग-अलग निर्देश हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें किस तरह के कपड़े और एसेसरीज पहनने होंगे, बालों को कैसे रखना होगा।
महिला क्रू मेंबर्स को गाइडलाइंस के पालन को लेकर एयर इंडिया ने सख्त हिदायत दी है। अब वे अलग-अलग डिजाइनर हेयरस्टाइल्स भी नहीं कर सकेंगी। इसके अलावा फाउंडेशन व कंसीलर को अनिवार्य किया गया है। नए गाइडलाइंस के अनुसार, महिला स्टाफ को मेकअप पूरा करना है लेकिन भड़कीला नहीं।
इसके अलावा ग्रे हेयर्स की इजाजत नहीं है। हर दिन बालों को नैचुरल हेयर कलर में डाई कर सकते हैं। यह पुरुष व महिला स्टाफ दोनों के लिए जरूरी है।
इसके अलावा क्रू मेंबर्स को प्रतिदिन शेव करना होगा साथ ही हेयर जेल भी अनिवार्य तौर पर लगाना होगा। साथ ही जिनके बाल नहीं है, हर दिन उन्हें शेविंग करानी होगी। अंगुठियों व सिखों के कड़ा को लेकर भी गाइडलाइंस दिए गए हैं। इसके तहत केवल शादी की अंगूठी पहन सकते हैं और 0.5 सेमी मोटाई का कड़ा पहनने की अनुमति होगी। साथ ही कड़े पर किसी तरह का लोगो या डिजाइन नहीं होना चाहिए।
इस नए बदलाव के लिए कंपनी की ओर से वजह तो नहीं बताई गई है। कुछ क्रू मेंबर्स ने बताया, ‘दुनिया में दशकों से सेवा देने वाला देश का एकमात्र एयरलाइंस होने के कारण ही मैनेजमेंट ने यह बदलाव किया है। इससे एयरलाइंस व इसके क्रू मेंबर्स कि इमेज अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार न होकर भारतीय होगा।’
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…