Air India Case: एयर इंडिया पेशाब मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को कल रात बेंगलुरु से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की आरोपी शंकर मिश्रा बार-बार अपना बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। वह जांच अधिकारी को अपना बयान बार-बार बदल कर जांच अधिकारी को गुमराह कर रहा है। अधिकारी ने कहा, “उसके (शंकर मिश्रा) बयान की पुष्टि के लिए हम पीड़ित महिला, क्रू मेंमबर के सदस्यों और सह-यात्रियों के बयान दर्ज करेंगे, ताकि मामले में और जानकारी मिल सके।”
पुछताछ में पता चला की पीड़ित महिला के बगल में बैठे एक और सह-यात्री ने शंकर मिश्रा के इस हरकत को विराध किया और उसपर चिल्लाया भी। अब पुलिस उस यात्री से भी संपर्क करने में जुटी है जिसने इसका विरोध किया था। आज इस मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस ने तीन क्रू मेंमबर्स की बयान रिकॉर्ड किया है।
आपको बता दें की शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को अपनी महिला सह-यात्री पर नशे में पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 4 जनवरी को, एयर इंडिया में दर्ज पीड़ित महिला के शिकायत के आधार पर, एफआईआर दर्ज किया था। आरोपी शंकर मिश्रा को कल यानी 6 जनवरी की रात को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर आज दिल्ली लाया गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं। इस मामले के बाद अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘वेल्स फारगो’ ने भी शुक्रवार को अपने कर्मचारी शंकर मिश्रा को बर्खास्त कर दिया था।
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan