Air India Case: एयर इंडिया पेशाब मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को कल रात बेंगलुरु से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की आरोपी शंकर मिश्रा बार-बार अपना बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। वह जांच अधिकारी को अपना बयान बार-बार बदल कर जांच अधिकारी को गुमराह कर रहा है। अधिकारी ने कहा, “उसके (शंकर मिश्रा) बयान की पुष्टि के लिए हम पीड़ित महिला, क्रू मेंमबर के सदस्यों और सह-यात्रियों के बयान दर्ज करेंगे, ताकि मामले में और जानकारी मिल सके।”
पुछताछ में पता चला की पीड़ित महिला के बगल में बैठे एक और सह-यात्री ने शंकर मिश्रा के इस हरकत को विराध किया और उसपर चिल्लाया भी। अब पुलिस उस यात्री से भी संपर्क करने में जुटी है जिसने इसका विरोध किया था। आज इस मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस ने तीन क्रू मेंमबर्स की बयान रिकॉर्ड किया है।
आपको बता दें की शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को अपनी महिला सह-यात्री पर नशे में पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 4 जनवरी को, एयर इंडिया में दर्ज पीड़ित महिला के शिकायत के आधार पर, एफआईआर दर्ज किया था। आरोपी शंकर मिश्रा को कल यानी 6 जनवरी की रात को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर आज दिल्ली लाया गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं। इस मामले के बाद अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘वेल्स फारगो’ ने भी शुक्रवार को अपने कर्मचारी शंकर मिश्रा को बर्खास्त कर दिया था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…