इंडिया न्यूज, New Delhi News। Airline Company SpiceJet: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने इन दिनों अपने 80 पायलटों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले कंपनी पर DGCA ने सख्ती की थी। बीते 27 जुलाई 2022 को विमानन नियामक डीजीसीए स्पाइसजेट विमानों में लगातार आ रहीं तकनीकी खराबियों के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी थी। नियामक ने कहा था कि इन 8 हफ्तों तक एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा।
DGCA ने अपने आदेश में कहा था कि अगर भविष्य में स्पाइसजेट एयरलाइन 50 प्रतिशत से ज्यादा उड़ानें चाहती है, तो उसे ये साबित करना होगा कि अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता उसके पास है, पर्याप्त संसाधन और स्टॉफ मौजूद हैं। बता दें स्पाइसजेट के बेड़े में 90 विमान शामिल हैं, लेकिन डीजीसीए के आदेश के बाद से कंपनी 50 विमान ही ऑपरेटर कर रही है।
रिपोर्ट में मामले से जुड़े सुत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘लीव विदआउट पे’ पर गए पायलटों में से 40 पायलट बी-737 एयरक्राफ्ट के हैं, जबकि क्यू-400 एयरक्राफ्ट के 40 पायलट हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इन पायलटों को अस्थायी उपायों के तहत छुट्टी पर भेजा गया है। इससे कंपनी को लागत कम करने और खर्च घटाने में मदद मिलेगी।
वहीं इस बारे में स्पाइसजेट ने कहा है कि किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जा रही है। एयरलाइन ने एयरलाइन ने कोविड महामारी के चरम पर पहुंचने के दौरान भी कोई छंटनी नहीं की थी। इसके साथ ही एयरलाइन यह भी स्पष्ट किया कि इन पायलटों के छुट्टी पर जाने के कामकाज पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी में पायलटों की संख्या पर्याप्त है।
मिली जानकारी अनुसार स्पाइसजेट कई महीनों से घाटे में चल रही है। जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 784 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 731 करोड़ रुपये था।
वित्तीय वर्ष के हिसाब से घाटे का ग्राफ देखें तो स्पाइसजेट को एफवाई-19, एफवाई-20, एफवाई-21 और एफवाई-22 में क्रमश: 316 करोड़ रुपये, 934 करोड़ रुपये, 998 करोड़ रुपये और 1,725 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा है।
ये भी पढ़े : गहलोत ही करेंगे गांधी परिवार की तरफ से नामांकन
ये भी पढ़े : हिजाब विवाद: मुस्लिम पक्ष के वकील ने दिया कांवड़ियों का तर्क, ड्रेस को बताया समाज पर अनावश्यक बोझ
ये भी पढ़े : कर्नाटक के शिवमोगा से 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े हैं तार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…