Top News

Ajit Pawar joins NDA: उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर NDA में शामिल हुएं अजित पवार,महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम

India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें NCP के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल हो गए है। महाराष्ट्र में राकांपा पार्टी की जड़े हिल गई है। बता दें राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। ऐसे में अजित महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। जानकारी के उनुसार अजित पवार के पास राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है। 

महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम

अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के कई मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल रहे।

NCP प्रमुख शरद पवार को नहीं थी खबर

एनसीपी नेता अजित पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाए जाने पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कुछ देर पहले कहा था कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें – Uniform Civil Code: “हम स्थायी समिति के सदस्य हैं, हमें मसौदा नहीं मिला..” कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सरकार पर साधा निशाना 

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

34 minutes ago