India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Bulldozer Action: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में निगम का पीला पंजा चलाया।
नालियों और सड़कों पर चला वुलडोजर
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान दरगाह थाना पुलिस और बड़ी संख्या में लाइन का जाब्ता भी मौजूद रहा। यह कार्रवाई नालियों और सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई। निगम अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
मेलबर्न की सड़कों पर बिंदास घूमता नजर आया ये हसीन जोड़ा, वीडियो देख लोगों की फटीं रह गईं आंखें
पुलिस और लोगों में हुई झड़प
विरोध बढ़ने पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हो गई। स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। नगर निगम के अधिकारियो ने बताया कि यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी।
अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जब लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह सख्त कदम उठाया गया। निगम ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद, अतिक्रमण प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया, दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।