इंडिया न्यूज, Punjab News। SYL And Rihai Song : पंजाब के दो मशहूर गायकों द्वारा गाए गए पंजाबी गानों को केंद्र सरकार के द्वारा बैन करने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है। अकाली दल की युवा शाखा युवा अकाली दल ने कहा कि वह विरोध के तौर पर एक ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। जिन 2 गानों को बैन किया गया है उनमें एक गाना दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का SYL है। एक अन्य गाना सिंगर कंवर ग्रेवाल का रिहाई है।
सभी जिलों में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए सुनाए जाएंगे गाने
युवा अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाना ने ट्विटर पर कहा कि अकाली दल इन 4 गानों पर प्रतिबंध को केंद्र द्वारा पंजाबियों की आवाज और भावनाओं को दबाने के प्रयास के रूप में देखता है। रोमाना ने कहा, इस प्रतिबंध के विरोध में अकाली दल 15 तारीख को सभी जिलों में इन गीतों को बजाते हुए एक ट्रैक्टर मार्च निकालेगा।
कुछ ही घंटों में लाखों लोगों द्वारा देखे जा चुके थे गाने
8 जुलाई को, YouTube ने ग्रेवाल के ट्रैक रिहाई को हटा दिया था। इसमें सिख कैदियों की रिहाई का आह्वान किया गया था। वीडियो को कथित तौर पर 2 जुलाई को अपलोड किया गया था। इसे लगभग 7 लाख बार देखा गया था।
सिद्धू मूसेवाला के SYL गाने को मिले थे 27 मिलियन व्यूज
मूसेवाला के गाने SYL में पंजाब में कई विवादास्पद मुद्दों को उठाया गया था, जिसमें सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दा और 1984 के सिख विरोधी दंगे शामिल थे। इसे भी पिछले महीने 27 मिलियन व्यूज मिलने के बाद बैन कर दिया गया था।
इस तरह के प्रतिबंध स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं
बता दें कि अकाली दल ने पहले इन गानों पर प्रतिबंध की आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह के प्रतिबंध स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं हैं। शिअद की कोर कमेटी ने मंगलवार को कहा कि दोनों गानों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।
दोनों ही गानों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा था, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में, कोर कमेटी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटे जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
समिति ने कहा कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला द्वारा गाए गए एसवाईएल गीत या कंवर ग्रेवाल द्वारा गाए गए रिहाई गीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था, जिसे केंद्र ने प्रतिबंधित कर दिया था।
ये भी पढ़ें : योजनाकार कार्यालय के कर्मचारी को धमकाने और प्रताड़ित करने के मामले में जींद के DTP समेत 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : NCAER ने कहा-SBI को छोड़कर बाकी सभी बैकों का निजीकरण कर देना चाहिए
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले-वैश्विक मंच पर जाता हूं, तो गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी हमारा भारत है
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा में किया शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण, कर्पूर ठाकुर को भारतरत्न देने की मांग
ये भी पढ़ें : आज देर शाम बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करने पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा, पहले की सरकारों पर कसा ये तंज…
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube